उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने व अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर करायें पंजीकरण : अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य


प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य प्रदेशों/केन्द्र शासित क्षेत्रों में अवरूद्ध व्यक्तियों तथा अन्य प्रदेशों/केन्द्र शासित क्षेत्रों के उत्तर प्रदेश में अवरूद्ध व्यक्तियों की वापसी के सम्बन्ध में अनुमति हेतु पास निर्गत किये जाने के लिये जनसुनवाई पोर्टल की वेबसाइट jansunwai.up.nic.in  पर तथा एनड्राइड एप पर आवेदन किये जाने की सुविधा दी गयी है। जो भी व्यक्ति (जो व्यक्तिगत रूप से या दूसरो की या दूसरों की मदद से) बाहर जाने के इच्छुक है जनसुनवाई पोर्टल की वेबसाइट अथवा एनड्राइड ऐप पर ‘‘उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु और अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु’’ लिंक के माध्यम से स्पष्ट रूप से अपना नाम, पहचान प्रकार/आधार संख्या, पहचान चिन्ह, सम्पर्क नम्बर, समूह के व्यक्तियों के नाम, अन्य प्रदेश में मूल पते की तहसील व जनपद का नाम, गन्तव्य राज्य आदि का विवरण भरकर अपना पंजीकरण करा सकते है।