सीएम अशोक गहलोत का वीसी में बड़ा ऐलान, प्रवासी मजदूरों का किराया सरकार चुकाएगी

जयपुर। राजस्थान से अन्य राज्यों में भेजे जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के किराये का भुगतान रेलवे को राज्य सरकार करेगी.


 अब प्रवासी मजदूरों से कोई भी किराया नहीं वसूला जाएगा. क्यों​कि ना तो मजदूरों के पास कोई रोजगार है. ना ही पैसा. कोरोना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन है. ऐसे में मजदूर पहले ही परेशान है. जिसके लिए राजस्थान सरकार ने बडा फैसला लिया है.


अब राजस्थान से भेजे जाने वाले मजदूरों से ​किराया नहीं वसूला जाएगा. प्रवासी मजदूरों का किराया राजस्थान सरकार चुकाएगी. अब कलेक्टर अनटाइड फंड से भुगतान करेंगे. यह ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी में किया.


सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी  जी के निर्देश पर हमने फैसला किया है कि राजस्थान से अन्य राज्यों में भेजे जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के किराये का भुगतान रेलवे को राज्य सरकार करेगी।