सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में


दिल्ली की खारी बावली मार्केट में नजर आ रहे चंद लोग
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा राज्य को लेकर जाना है वो स्पेशल ट्रेन के लिए रिक्वेस्ट करेंगे। हम अपनी तरफ से मेडिकल सहायता देंगे और जो लॉजिस्टिक मदद होगी वो देंगे


नई दिल्ली ।    दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो जाएगा और 4 मई से इसका तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। लेकिन लॉकडाउन के लंबे दौर के बाद भी कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैंं। अकेले दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 3738 पहुंच गई है। वहीं नोएडा में शुक्रवार को 12 नए केस सामने आए और फरीदाबाद में अचानक से 8 नए केस आए। वहीं तमाम सख्ती के बाद भी आज सुबह(2 मई) गाजीपुर सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम देखा और साामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ गईं। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा और यूपी के बॉर्डर सील हैं, जिसके चलते दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच चल रही है। सीआरपीएफ के 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और सीआरपीएफ में कोरोना के मामलों की संख्या 127 है, जिनमें से एक जवान ठीक हो चुका है और एक की मौत हो गई है। दिल्ली की खारी बावली मार्केट, जो अपनी भीड़-भाड़ के लिए जाना जाता है वहां लॉकडाउन के बीच आज कुछ ही लोग नजर आए। एक दुकानदार ने बताया कि आपूर्ति कम हो गई है और अब लोगों का उपभोग भी बहुत कम हो गया है। खाने-पीने में भी लोग हर चीज नहीं खरीदना चाहते, बस बहुत जरूरी सामान ही खरीद रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार सुबह बताया कि दिल्ली के सभी जिले रेड जोन के अंदर आते हैं। जिन जिलों में 10 से ज्यादा हैं वो रेड जोन घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से रेड जोन में जो छूट दी गई है वो सब दिल्ली में भी लागू होंगी। दिल्ली 17 मई तक रेड में जोन में ही रहेगी। प्रवासी मजदूरों के बारे में सत्येंद्र जैन ने बताया कि बाकी राज्यों से बातचीत चल रही है। जिस राज्य को लेकर जाना है वो स्पेशल ट्रेन के लिए रिक्वेस्ट करेंगे। हम अपनी तरफ से मेडिकल सहायता देंगे और जो लॉजिस्टिक मदद होगी वो देंगे। हमने कोटा के लिए बस भेजी हैं। दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर बड़ी तादाद में लोग दिखे। इस दौरान ये लोग सामाजिक दूरी को पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपीलों को दरकिनार करते हुए आज बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर मंडी में दिखे।
_