राज्यपाल ने राजभवन उद्यान की सब्जियों को लाॅकडाउन में लगे कोरोना वारियर्स में वितरण कराया
लखनऊ 6 मई, 2020।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन उद्यान का निरीक्षण कर उपयोग हेतु तैयार सब्जियों को एकत्र करवाया। राज्यपाल ने प्रतीकात्मक रूप से एक राजभवन कर्मी को सब्जी का पैकेट दिया तथा लाॅकडाउन के पालन करवाने हेतु राजभवन के बाहर आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा में लगे कोरोना वारियर्स में सब्जी के पैकेट वितरण कराये।
राज्यपाल ने राजभवन उद्यान की सब्जियों को लाॅकडाउन में लगे कोरोना वारियर्स में वितरण कराया