पूरामुफ्ती थानांतर्गत मनौरी बाजार में चला सघन चेकिंग अभियान

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र।


मनौरी, कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थानांतर्गत मनौरी बाजार में ड्यूटी पर तैनात सब इंपेक्टर अरुण कुमार मौर्या आपने हमराही  हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ,हेड कांस्टेबल अनिल माथुर के साथ मनौरी बाजार के महर्षि दयानंद स्कूल चौराहा पर दो पहिया वाहन का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया कई वाहनों का चालान काटा गया और राह चलने वालों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऍप्स लोड करवाया गया


और आज मनौरी चौराहा पर हर गुजरने वाले लोगो के मोबाइल पर भी आरोग्य सेतु ऍप्स लोड करवाया और बिना मास्क के कोई व्यक्ति गुजरने नही पाया
इस बात का संदेश बहुत दूर-दूर तक रही कि बिना मास्क के मनौरी चौराहा से नामुमकिन है।