उत्तराखंड में स्मार्ट एप की मदद से क्वारंटीन लोगों पर रखी जा रही नजर।
कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के नियमों में संशोधन।
राजस्थान में 57 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3636 हुई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र से मांगे 30000 करोड़ रुपये के पैकेज
वंदे भारत मिशन के तहत आज आठ विमान भारतीयों के लेकर पहुंचेगा देश।
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में देहरादून के आईटी पार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल रूम में होम क्वारंटीन किए गए लोगों पर जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से निगरानी की जा रही है। शुक्रवार तक यहां करीब 2200 लोग होम क्वारंटीन किए जा चुके हैं। स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार एक एप की मदद से लोगों पर नजर रखी जा रही है। देहरादून के जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारंटीन किया गया कोई भी व्यक्ति 50 मीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकता है, अगर वो ऐसा करता है तो कंट्रोल रूम को इसक अलर्ट मिल जाता है, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाती है। उन्होंने बताया कि जो लोग राज्य में लौट रहे हैं, उन्हें अपने स्मार्टफोन में आईजीआईएस जियो-लोकेटर एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी देने के नियमों में संशोधन किया है। मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के लिए संशोधित निर्वहन नीति जारी की है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3636 हो गई है और अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आईआरसीटीसी की रसोई में खाना तैयार किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रसोई में स्टाफ की काफी कमी है इसलिए रेलवे का टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल स्टाफ भी रसोई में खाना बनाने में मदद कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के प्रकोप के कारण आर्थिक संकट को रोकने के लिए राज्य के लिए तीन महीने में 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की। उन्होंने पीएम से 30,000 करोड़ रुपये में से 10,000 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने का आग्रह किया है। वंदे भारत मिशन के तहत, भारतीय नागरिकों को लेकर आने वाली आठ उड़ानें आज पहुंचेंगी। इन उड़ानों में - ढाका से दिल्ली (आगमन तीन बजे तक), कुवैत से हैदराबाद (आगमन शाम 6.30 बजे), मस्कट से कोचीन (आगमन शाम 8.50 बजे), शारजाह से लखनऊ (आगमन शाम 8.50 बजे), कुवैत से कोचीन (आगमन शाम 9.15 बजे), कुआलालंपुर से त्रिची (आगमन शाम 9.40 बजे), लंदन से मुंबई (देर रात 1.30 बजे) और दोहा से कोचीन (देर रात 1.40 बजे) शामिल हैं।