लखनऊ। भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे ,बी ,सिंह ने संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ सैय्यद नज़ीम अली की मेडिकल टीम के साथ मिल कर covid 19 कोरोना वायरस के खात्मे के लिये लॉक डाउन की वजह से फसे हुए जरूरत मंदो की मदद के लिये जान जोखिम में डाल कर देश हित में कार्य किया ।गैर जनपथ से आने जाने वालो की गंभीरता से टेम्प्रेचर मशीन द्वारा जाँच की इसी क्रम में थाना सरोजनीनगर ,व आशियाना ,अंतर्गत चौराहो ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों की भी जाँच गंभीरता से गई । इसके बाद आने -जाने वाले फसे हुए मुसाफिरों को फल ,बिस्किट ,पानी ,मास्क,सेनिटाइजर ,आवश्यकतानुसार, दवाईयां वितरण किया गया । जिससे कि देश मे कोरोना वायरस का जल्द से जल्द खात्मा हो सके । साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे ,बी,सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ सैय्यद नज़ीम अली ने ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों सहित डॉक्टर ,पत्रकार ,सफासिकर्मी , को पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर तालियाँ बजा कर उपहार दे कर उत्सावर्धन कर सम्मानित किया जब कि पत्रकार व डॉक्टर खुद कोरोना वारियर्स में आते है उसके बावजूद देश हित में BPMP संस्था द्वारा किया जा रहा अत्यंत सराहनीय कार्य ।
पत्रकारो व डॉक्टरों ने covid 19 महामारी के दौरान देश हित मे किया सराहनीय कार्य