नर सेवा से ही होती है नारायण की प्राप्ति : मोतीलाल

जयगुरुदेव संगत उमरछा व प्रतिभा समाज उत्थान के तत्वाधान में वितरित हुआ गरीबों में खाद्य सामग्री।


कौशाम्बी।  नर सेवा के माध्यम से हम नारायण की प्राप्ति कर सकते हैं। यही नहीं शाकाहार पृथ्वी में मनुष्य के लिए सबसे उत्तम भोजन है जो मनुष्य के शरीर को स्वस्थ व चित्त को शांत रखता है। उक्त बातें जयगुरुदेव संगत उमरछा के टाटधारी बचाऊ लाल कुशवाहा ने गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित करते हुए कही। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों को खाद्य सामग्री का वितरण जयगुरुदेव संगत के लोगों द्वारा किया गया।


मंगलवार को आयोजित  कार्यक्रम के इस मौके पर संगत के लोगों ने गांव के ग्रामीणों से बात करते हुए जय गुरुदेव के संदेश शाकाहारी बनो को पहुंचाया। इस मौके पर संगत के संतों ने लोगों को साफ सफाई का ध्यान रखने हुआ चेहरे को मास्क से ढकने की भी सीख दी। कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभा समाज उत्थान विकास समिति ने भी सहयोग दिया। कार्यक्रम में बोलते हुए समिति की अध्यक्ष प्रतिभा कुशवाहा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत घर की महिलाओं से होती है। इसलिए को रोना कि इस महामारी में महिलाओं को आगे आकर इस से संघर्ष करना होगा जिससे हमारा परिवार सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर प्रमुख रूप से टाटधारी मोतीलाल, रामप्रसाद, शिवकुमार, मानसिंह, मुकेश चंद्र, गुरु प्रसाद, राजबहादुर, दीनानाथ, रामनरेश, मोतीलाल के साथ क्षेत्रीय लेखपाल अमर सिंह के सहयोग से गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।