कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी के बाद पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद आम जनता व्यापारी परेशान हो गए हैं लेकिन सरकार जहां शराब की बिक्री खोलकर राजस्व बढ़ाने के चक्कर में हैं वही शराब ठेकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही है तो फिर बाहर से आने वाले प्रवासियों की मेडिकल जांच के दौरान लगने वाली भीड़ में भी खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है मेडिकल जांच का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिला है तो वहीं मेडिकल जांच व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा पुलिस को दिया गया लेकिन रविवार को देखा गया है कि मंझनपुर ओसा स्थित एमवी कॉन्वेंट स्कूल में बनाए गए मेडिकल जांच केंद्र में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है क्या सरकारी व्यवस्थाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने से कोरोनावायरस फैलने का खतरा नहीं होगा लेकिन सरकारी केंद्रों में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने पर व्यवस्था के जिम्मेदारों ने मौन साध रखा है जो तमाम नए सवाल को जन्म देता है।
मेडिकल जांच में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां