लॉक डाउन मैं चोरों ने उड़ा दी भगवान की मूर्ति

प्रयागराज l वैश्विक महामारी मैं मंदिरों के कपाट बंद है। चोरों ने मंदिर की मूर्ति ही उड़ा ले गए पूरा मामला प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के बरगद घाट का है जहां पर प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था और वहां पर तांबे से कलाकृिय हुई प्राचीन शिवलिंग एवं उसके तांबे की बनी हुई शेषनाग की छत्र को चोरों ने आरी से काट के निकाल लिया साथ ही पीछे रखे बाल गोपाल की चांदी की मूर्ति एवं सिंहासन तथा पीतल के सिंहासन पर रखे शिवलिंग सब कुछ चोर ले उड़े दान पात्रों में भी जो कुछ रखा था चोरों ने इस पर भी हाथ साफ कर दिया।


लॉक डाउन के चलती है मंदिर में पुजारी पूजा के बाद ताला लगाकर अपने कमरे में चला जाता है लेकिन जमुना घाट की तरफ से मंदिर में प्रवेश करना अत्यंत सरल कार्य है क्योंकि उस तरफ ना कोई गेट लगा है ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था है अथर्व चोरों को उस रास्ते से मंदिर में प्रवेश कर चोरी करना एक सुगम मार्ग बना हुआ है इससे पहले भी इस मंदिर के दान पात्रों में कई बार चोरी हो चुकी है जिसके बारे में मंदिर पुरोहित ने बताया है लेकिन कुंभ मेला 2019 के जीर्णोद्धार के समय बार बार कहने पर भी प्रशासनिक अमले ने मंदिर की यमुना नदी की ओर से सुरक्षा करना उचित नहीं समझा है।