लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते लागू लाकडाउन में गरीब को भूखे पेट ना सोना पडे इसके लिए लखनऊ दुबग्गा सीताविहार कालोनी निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता प्रमोद सिंह यादव एडवोकेट लाक डाउन के पहले चरण से ही लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण कर रहे हैं।
प्रमोद लगातार अपने आवास दुबग्गा सीता विहार कॉलोनी पर प्रति दिन सैकड़ों लोगों को राशन वितरण कर रहे हैं। साथ ही जरूरतमंद लोगों के घर तक भी राशन पहुंचा रहे हैं। राशन में आटा, चावल,दाल,नमक तेल,आलू,प्याज आदि का वितरण कर रहे हैं वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसके लिए वितरण स्थल पर उचित दूरी पर गोले बना रखे हैं साथ ही प्रमोद सिंह लोगों से लाक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रमोद सिंह प्रथम चरण के लाक डाउन लागू होने के बाद से ही लगातार गरीब जरूरतमंदो को राशन सामग्री देकर मदद कर रहे हैं। प्रमोद के इस कार्य के लिए क्षेत्रीय लोग प्रंशासा कर रहे हैं तो राशन पाऐ गरीब जरूरतमंद दुआ दे रहे हैं। प्रमोद सिंह ने संवाददाता से बात करते हुए कि देश में लाकडाउन लागू होने से गरीब दिहाड़ी मजदूरों के पेट की भूख मिटाने व उनके घर का चूल्हा ना बुझे इसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। और जब तक देश में लाकडाउन लागू रहेगा तब तक हम गरीब जरूरतमंदो कि मदद करते रहेंगे।
साथ ही आपको बता दें कि प्रमोद सिंह ने सडक हादसे में जान गावा चुके गरीब के घायल बच्चों के इलाज के लिए आगे आकर हर सम्भव मदद कर रहे हैं
कोरोना महामारी के चलते जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक कोई भूखा नही सोयेगा : प्रमोद सिंह यादव