सूरत, गुजरात से 1200 श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन लेकर आज रात्रि में पहुॅचेगी प्रतापगढ़ जंक्शन,
रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों की लगायी ड्यूटी।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 एवं शासन से प्राप्त सूचनानुसार 1200 श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन सूरज, गुजरात (स्पेशल ट्रेन-09431/09432) से चलकर आज दिनांक 07 मई 2020 को रात्रि 11.40 बजे जनपद प्रतापगढ़ के रेलवे स्टेशन पर आने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने श्रमिकों के जनपद में आने पर उनके चिकित्सकीय परीक्षण, उनके खान-पान की व्यवस्था तथा बसों के माध्यम से उन्हें सम्बन्धित जनपदों में भेजवाने की व्यवस्था हेतु रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले सभी कामगारों की धर्मल स्क्रीनिंग तथा उनके खान-पान, विवरण तैयार कराने तथा बसों से गन्तव्य तक रवाना करने सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं के ओवर आल इंचार्ज हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा नियुक्त किया है तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ पीडीडीआरडीए की ड्यूटी लगायी गयी है जो उपस्थित रहकर निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। रेलवे स्टेशन निकास द्वार नम्बर-01 व उसके आस-पास के सम्पूर्ण परिक्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य तथा रेलवे स्टेशन निकास द्वार-02 व उसके आस-पास के सम्पूर्ण परिक्षेत्र तथा अपने पर्यवेक्षण में बसों को रवानगी कराने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव की ड्यिटी लगायी है। जिलाधिकारी ने गेट नम्बर-01 पर उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को तथा गेट नम्बर-02 पर उपजिलाधिकारी कुण्डा व तहसीलदार रानीगंज की ड्यूटी लगायी है और निर्देशित किया कि जो प्रवासी कामगार/श्रमिक आयेगें उनका नाम, पता, जनपद, मोबाइल नम्बर सहित पूर्ण विवरण अपने कर्मचारियों के माध्यम से तैयार कराकर उसकी प्रति डीआईओ एनआईसी को फीडिंग हेतु उपलब्ध करायेगें। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के सम्पूर्ण परिक्षेत्र की देखरेख हेतु अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम) तथा नायब तहसीलदार कुण्डा को जिम्मेदारी सौपी गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि बस संख्या-1 से 20 में श्रमिकों को सूची अनुसार व्यवस्थित ढंग से बैठाने के पश्चात् बसों की रवानगी करायेगें तथा बसवार कामगारों का विवरण भी उपलब्ध करायेगें। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी पट्टी निर्देशित किया गया कि वह बस संख्या-21 से 40 में श्रमिकों को सूची अनुसार व्यवस्थित ढंग से बैठाने के पश्चात् बसों की रवानगी करायेगें तथ बसवार कामगारों का विवरण भी उपलब्ध करायेगें। उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया गया कि जय मंगल सिंह डिग्री कालेज भुपियामऊ में आने वाले प्रतापगढ़ के समस्त कामगारों का विवरण तैयार कराते हुये उन्हें नियमानुसार खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराते हुये होम क्वारेन्टाइन हेतु प्रस्थान करायेगें। रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रमिकों के खान-पान व रेलवे स्टेशन के वाह्य क्षेत्र में स्वच्छ पेयजलायुक्त पानी का टैंकर एवं सफाई तथा डस्टबिन रखवाने सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया। ए0आर0एम0 रोडवेज एवं ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में समस्त बसों का व्यवस्थित तरीके से पार्क कराने एवं उसमें सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये श्रमिकों को बैठाने की व्यवस्था करायेगें। जिलाधिकारी ने डीआईओ एनआईसी, ईडीएम तथा तहसीलदार लालगंज को निर्देशित किया कि जनपद के रेलवे स्टेशन पर कण्ट्रोल रूम स्थापित करते हुये 04 लैपटॉप/कम्प्यूटर व 02 प्रिन्टर सहित रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहकर आने वाले श्रमिकों की सूचना कम्प्यूटर में फीड करायेगें तथा जनपदवार तैयार की गयी सूची राहत आयुक्त व गृह विभाग को भेजवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त चिकित्सा टीमें आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों सहित तैनात करते हुये आने वाले समस्त श्रमिकों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग/चिकित्सीय परीक्षण करा लिया जाये और यदि कोई श्रमिक कोविड-19 परिलक्षित पाया जाता है तो उसे तत्काल रेलवे स्टेशन से ही जनपद के मेडिकल क्वारेन्टाइन स्थल पर भेजवाना सुनिश्चित करेगें। कोई भी कोरोना परिलक्षित लक्षण वाला व्यक्ति जनपद से प्रस्थान न करने पाये। जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास के परिक्षेत्र में आवश्यक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी तथा रेलवे स्टेशन से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रमिकों लेकर जाने वाली बसों पर 01 कांस्टेबल एवं 01 होमगार्ड की ड्यूटी लगायी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।