लंच पैकेट में मानक के अनुरूप भोजन सामग्री न रखने पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं ईओ नगर पालिका को जिलाधिकारी ने लगायी फटकार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी प्रवासी श्रमिक/व्यक्ति बाहर से आ रहे है उनका स्वास्थ्य परीक्षण पूरी गम्भीरता के साथ किया जाये, यदि किसी भी श्रमिक में कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई लक्षण पाये जाते है तो उनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जाये और उन्हें जनपद के मेडिकल क्वारेन्टाइन सेन्टर में भेजा जाये। कोई भी कोरोना परिलक्षित लक्षण वाला व्यक्ति जनपद से प्रस्थान करने न पाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर पर साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाये। कम्युनिटी किचेन में प्रवासी श्रमिकों हेतु भोजन बनाते समय रसोइयें द्वारा हाथ में ग्लब्स, मास्क, टोपी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा भोजन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रेन के माध्यम से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जो लंच पैकेट वितरित किया जा रहा है वह मानक के अनुसार नही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला पूर्ति अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को फटकार लगायी और कहा कि लंच पैकेट में मानक के अनुरूप भोजन सामग्री रखी जाये। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के आगमन के समय जिन भी अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यिटी स्टेशन पर लगायी गयी है वह सोशल डिस्टेसिंग का शत् प्रतिशत् अनुपालन सुनिश्चित करायें और तथा क्रमबद्ध तरीके से बसों में बैठाकर उन्हें उनके सम्बन्धित जनपद के लिये रवाना किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अन्तू थाना अन्तर्गत ग्राम सभा पूरेकोलई को हॉटस्पाट घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस ग्रामसभा में कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्ति जिनकी कोरोना से मृत्यु हो गयी है इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान कर ली जाये और उन्हें तत्काल क्वारेन्टाइन कर दिया जाये और गांव के अन्दर डोर टू डोर सर्वे व गांव का सेनेटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में वैरीकेटिंग की जाये तथा होम डिलीवरी के माध्यम से दवाइयां, दूध, फल, सब्जी आदि की व्यवस्था डोर टू डोर सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश