श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले 2538 प्रवासी श्रमिको को उनके गांव एवं जनपदों के लिये किया गया रवाना।
प्रतापगढ़। श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत (गुजरात) से कल सायंकाल प्रतापगढ़ जंक्शन पर रात्रि 8.57 बजे पहुॅची जिसमें 1307 प्रवासी श्रमिक आये थे तथा आज दिनांक 10 मई 2020 को भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत (गुजरात) से प्रतापगढ़ जंक्शन पर पूर्वान्ह 9.10 बजे पहुॅची जिसमें 1231 प्रवासी श्रमिक आये थे। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने प्रवासी श्रमिकों के प्रतापगढ़ जंक्शन आगमन पर भ्रमणशील रहकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते रहे तथा रेलवे स्टेशन पर तैनात मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपलब्ध कराये जा रहे लंच पैकेट एवं पेयजल के सम्बन्ध में प्रवासी श्रमिकों से जानकारी प्राप्त की। रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों का सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लंच पैकेट वितरित किया गया और उन्हें उनके गृह जनपद के लिये बसों के माध्यम से भेजा गया तथा जो प्रवासी श्रमिक जनपद प्रतापगढ़ के ही थे उन्हें डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक शिक्षण संस्थान भुपियामऊ के क्वारेन्टाइन सेन्टर में भेजा गया जहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं खाद्यान्न किट देकर उन्हें उनके गांव में 21 दिनों के लिये होम क्वारेन्टाइन के लिये भेज दिया गया।
स्टेशन परिसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा एवं समस्त मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने दायित्वों का भलि-भांति निर्वहन किया। मजदूरों के प्लेटफार्म से निकलने हेतु 02 निकासी मार्ग बनाये गये थे तथा समस्त बसों को व्यवस्थित तरीके से पार्क कराया गया था एवं उसमें सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये प्रत्येक बस में श्रमिकों को सूची के अनुसार व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया और उन्हें उनके जनपदों के लिये भेजा गया। प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, ए0आर0एम0 रोडवेज एम0आर0 भारती, स्टेशन अधीक्षक ए0के0 दूबे, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी सौपे गये अपने-अपने दायित्वों का भलि भांति निर्वहन करते रहे।
जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर भ्रमणशील रहकर सूरत से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा