प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 नियंत्रण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित ‘‘ग्राम निगरानी समिति’’ को प्रभावी बनाये जाने हेतु विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है। उन्होने विकास खण्डवार नामित नोडल अधिकारी के रूप में विकास खण्ड सदर हेतु कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य), सण्ड़वा चन्द्रिका हेतु जिला कृषि अधिकारी, मानधाता हेतु परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, लक्ष्मणपुर हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, लालगंज हेतु जिला विकास अधिकारी, सांगीपुर हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, रामपुर संग्रामगढ़ हेतु आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी, कुण्डा हेतु सहायक निबन्धक सह0समिति, बिहार हेतु सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, बाबागंज हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कालाकांकर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, मंगरौरा हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पट्टी हेतु उप कृषि निदेशक, आसपुर देवसरा हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी, बाबा बेलखरनाथ धाम हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार योजना, शिवगढ़ हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम तथा गौरा हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा नामित किये गये है। उन्होने विकास खण्डवार नामित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम निगरानी समितियों का निरन्तर अनुश्रवण करते हुये समिति के सदस्यों को क्रियाशील रखा जाये। विकास खण्डवार ग्राम निगरानी समिति की बैठक (सोशल डिस्टेसिंग के साथ) करके समिति को होम कोरेन्टाइन किये गये परिवार/व्यक्ति को निर्गत शासनादेश में निहित प्राविधानों के तहत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वह मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में शासनादेश में निहित प्राविधानों के तहत सौपे गये दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिये नोडल अधिकारी किये नियुक्त