एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर काम करने वाली आलमबाग पुलिस पूरी तरह एक्टिव

लखनऊ। डीसीपी मध्य दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर काम करने वाली आलमबाग पुलिस पूरी तरह एक्टिव।


आने वाले ईद के त्यौहार के मद्देनजर देर रात मवइया चौराहे पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान।


इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में एस एस आई इब्नेहसन व चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने पुलिस टीम के साथ मवइया चौकी पर देर रात चलाया चेकिंग अभियान।


आलमबाग एस एस आई इब्नेहसन व चौकी प्रभारी राम सुधार यादव ने लॉक डाउन का पालन न करने वालो की लगाई क्लास और घरो में रहने की अपील।


साथ मे सभी के पास व पेपर भी किया चेक बिना वजह घूमने वालो को लगाई फटकार।