केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, उधमपुर में दुकानों को खुलने की अनुमति
वंदे भारत मिशन के तहत आज सात उड़ाने होंगी संचालित, लंदन से बंगलूरू पहुंचे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिक।
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,152 हो गई है, जिनमें 44,029 सक्रिय हैं, 20,917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 84, ओडिशा में 14 और बिहार में 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उर्जा मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद दिल्ली में श्रम शक्ति भवन को प्रोटोकॉल के अनुसार सील कर दिया गया है। पॉजिटिव कर्माचारी का कार्यालय श्रम शक्ति भवन में ही है। साथ ही सभी कर्मचारियों को अगले नोटिस तक घर से काम करने की सलाह दी गई है। बिहार के प्रमुख स्वास्थय सचिव संजय कुमार के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 707 हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हम अंतरराज्यीय यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं। सड़क परिवहन और हवाई परिवहन को भी इसी तरह का शुरू किया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हम अंतरराज्यीय यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं। सड़क परिवहन और हवाई परिवहन को भी इसी तरह का शुरू किया जाना चाहिए।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रमिक विशेष ट्रेन चलाने में सहयोग करने और फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की सुविधा के लिए पत्र लिखा है। पत्र में भल्ला ने कहा है कि सभी राज्य चिकित्सा पेशेवरों, पैरामेडिक्स, स्वच्छता कर्मियों और एंबुलेंसों को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति दें और सभी मेडिकल स्टाफ के साथ सभी निजी क्लीनिकों को खोलना सुनिश्चित करें। इन सभी लोगों को अंतरराज्यीय आवागमन की भी सुविधा होगी। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 84 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3898 हो गई है। जिसमें से 1537 सक्रिय मामले हैं और 108 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑरेंज जोन में स्टैंडअलोन की दुकानों को खुलने की अनुमति दी गई है। दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी, लेकिन डे-वाइज रोस्टर के हिसाब से खुलेंगी जो रोस्टर में तैयार किया गया है।