छत्तीसगढ़ के लिए निकले कृष्णा साहू और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत एवं बेटा, बेटी घायल इलाज के लिए सपा नेता प्रमोद सिंह ने बढ़ाया हाँथ

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी प्रमोद सिंह यादव ने बढ़ाया हाथ दोनो बच्चों को लेकर पहुंचे चरक हॉस्पिटल वहा बच्चों का सी टी स्कैन कराया।


साइकिल से छत्तीसगढ़ के लिए निकले कृष्णा साहू और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गयी। उनकेे दोनों बेटी, बेटा घायल हो गए हैं। पहले काँग्रेस ने बच्चों का इलाज कराया। आज सपा नेता प्रमोद यादव ने चरक हास्पीटल में भर्ती कराया है। इलाज होने पर शहर के कई लोग मिलकर दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए एक मुश्त रकम बैंक में जमा करने की बात कह रहे हैं। दो तीन दिन बाद इसके लिए इंतजाम किया जाएगा। आप लोग भी मदद के लिए हाथ बढ़ाइए।


बच्चों के इलाज के लिए काँग्रेस के लखनऊ अध्यक्ष मुकेश चौहान ने चरक हास्पीटल जाकर 5000/- रूपए की मदद पहुँचाई। सपा नेता प्रमोद सिंह यादव अपने साथियों समेत हास्पीटल में देख रेख के लिए रुके हैं।