अमेठी: 2 मासूम समेत 14 कोरोना पॉजिटिव मिले, इलाज के लिए लेवल-1 अस्पताल भेजा गया


अमेठी जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार को जिले में दो मासूम समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। पहली बार पांच स्थानीय भी पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन सभी को इलाज के लिए लेवल-1 अस्पताल भेजकर अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटा है।


जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि रविवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है उनमें चार दिल्ली, तीन मुंबई व दो सूरत से पिछले दिनों अपने घर आए थे। शिकायत पर इनकी जांच कराई गई थी। 
डीएम ने बताया कि रविवार को पहली बार पांच स्थानीय भी पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में सूरत से अमेठी के जंगल रामनगर गाँव आई एक पाँच वर्षीय मासूम बच्ची और उसकी माँ के अलावा संग्रामपुर के टिकरिया गाँव की नौ वर्षीय मासूम बच्ची और उसकी मां भी शामिल है।
पॉजिटिव लोगों में जामों गौरीगंज ब्लॉक के दो-दो, अमेठी व संग्रामपुर ब्लॉक के चार-चार तथा एक-एक लोग मुसाफ़िरखाना व सिंहपुर ब्लॉक के हैं। डीएम ने बताया कि पॉजिटिव मिले सभी लोगों को गौरीगंज स्थित लेबल-1 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संबंधित गांवों के सैनिटाइजेशन व उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। रविवार को मिले 14 मरीजों के बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 146 पहुँच गई है। अब तक 29 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार ज़िले में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 117 है।