योगी सरकार क़ी योजना का लाभ 1500लोगों क़ो दिलवाने का निभाई अहम भूमिका

करारी, कौशाम्बी। सराय अकिल ई ओ इस समय गरीबों के सुख दुख मे काफी दिलचस्प लेते हुवे सराय कस्बे के अंदर जो भी बेरोजगार हैँ जिन्हे एक वक्त ना कमाने जाने पर घर का चूल्हा जलना सम्भव नहीं है ऐसे परिवार क़ो योगी सरकार क़ी सराहनीय योजना का लाभ 1000रु.क़ी प्रोत्साहन रकम दिलवाने के कस्बे के उन गरीब परेशान हाल थे जिन्हे इस लॉक डाउन मे काफी परेशानी उठानी पड़ी घर मे खर्च के लिए ऐसे मे ई ओ लाल जी यादव का सराहनीय पहल यह रहा जो ठेला लगाते है , सब्जी , फल , रेक्शा चालक , एवं गरीब मजदूर क़ो स्वऐम चिन्हित कर उनको इस योजना का लाभ 1500परिवार के लोगो दिलाया जिससे उनका यह पहल ई.ओ सराय अकिल के लिए दुआ साबित हुई है ! वहीं इसी के साथ अभी और ऐसे पात्र लोगों चिन्हित कर उन्हे इस योजना का लाभदिलाया जाएगा ! यहीं नहीं ई ओ लालजी यादव द्वारा अपने कस्बा अंतर्गत हर गरीब के घर मे राशन व फल आदि समान भेजने का सिलसिला भी बन्द नहीं हुवा जिससे सराय कस्बे क़ी जनता काफी प्रसन्न नज़र आरही है ! ! हालाकि ई ओ लालजी यादव ने कस्बे के लोगों क़ो घर मे रहने का पुर कशिश अपील करते नज़र आरहे हैँ वहीं क्षेत्रीय पुलिस भी सतर्क है।