विद्युत सर्किट से लगी खेत में आग फसल जलकर खाक

कौशांबी, मंझनपुर। तहसील क्षेत्र के फरीदपुर सवरो गांव में किसान के खेत के ऊपर से 11000 का हाईटेंशन विद्युत तार की सप्लाई गई है तार ढीली होने से अचानक आज दोपहर विद्युत तार से शॉर्ट सर्किट होने लगी और उसकी चिंगारी किसान के खेत में गिरने लगी


फरीदपुर सवरो गांव के किसान संजय मिश्रा के खेत मे बिजली तार से चिन्गारी गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई है और फसल जलने लगी है आग लगने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया जिससे आसपास के अन्य किसानों के खेत जलने से बच गए हैं इस हादसे में किसान का भारी नुकसान हुआ है।