विधिक सहायता हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर एवं अधिवक्तागण के मोबाइल नम्बरों पर करें सम्पर्क

प्रतापगढ़।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव मुकुल पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ द्वारा कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत जारी लाॅकडाउन की परिस्थितियों में बच्चों, महिलाओं एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु वन स्टाप सेन्टर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल में मोबाइल नम्बर 7235008650 एवं ई-मेल aapkisakhiajkhq@gmail.com  पर संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि इसी क्रम में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरा लखनऊ द्वारा जारी लीगल एड टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-419-0234 एवं अधिवक्तागण शशिकला पाण्डेय मोबाइल नम्बर 9450019664, दीपांशु दास मोबाइल नम्बर 9451321172 एवं दुष्यन्त कुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 9415424592 को जारी किया गया है जिनकी सेवायें 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगी। अनिल कुमार झा माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों, महिलाओं एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है।