कोबिड 19 से बचाव के तरीकों के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए जनसंदेश को भी बताया गया।
कौशाम्बी। विकास परिषद के संरक्षक एवं सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोबिड 19 से बचाव हेतु लोकसभा कौशाम्बी की सभी विधानसभा क्षेत्र में जनजागरूकता वाहन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है
शुक्रवार को दूसरे दिन विधानसभा चायल के पीलीभीत , फरीदपुर, डिदुरा, तिलगोढ़ी, जरैनी मदपुर बुदा बरेठी, लोधौर इमली गाँव आदि में वाहन पहुचा
विधानसभा मंझनपुर में कमल कुशवाहा के नेतृत्व में म्योहर, म्योहरिया सधवा, रानीपुर, रकस्वार सेंधिया,अवाना, क़ायम पुर, बरुई आदि इसी तरह सिराथू विधानसभा प्रशांत केसरी के नेतृत्व में बम्बूपुर, तुलसीपुर, देवखरपुर, अचकापुर, मोपुर बेला ,गोसाई तारा ,कैनी आदि गांवो में वाहन जाकर लोगों को कोबिड19 से बचाव के तरीकों के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए जनसंदेश को भी बताया गया
तथा लोगों को बताया गया कि सांसद कौशाम्बी द्वारा स्थापित कन्ट्रोल नंबर 9120087934 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क कर समस्या का निदान किया जा सकता है उक्त जानकारी सांसद कौशाम्बी के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पांडेय ने दी है।