उत्तराखण्ड पुलिस ने बॉर्डर पर UP CM योगी आदित्यनाथ की मौसी को रोका

लखनऊ।  मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर अंतिम दर्शन को उनके गांव जा रही सीएम की मौसी सरोज को पुलिस ने आगे नही जाने दिया वापस लौटाया।


एडीएम का पास होने के बावजूद भी सीएम की मौसी को रोककर वापस भेजा सहारनपुर।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सहारनपुर से जा रही मुख्यमंत्री की मौसी सरोज देवी उनके पुत्र सत्येंद्र सिंह बिष्ट को भगवानपुर रोड पर काली नदी पुलिस चौकी उत्तराखंड बॉर्डर पर रोक दिया गया जबकि उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार द्वारा पौड़ी तक जाने के लिए पास जारी किया गया था।
पास भी दिखाया लेकिन नहीं जाने दिया
पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने यह कहते हुए उन्हें वापस लौटा दिया उत्तराखंड में किसी भी बाहरी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, ऐसे उच्चाधिकारियों के आदेश हैं। जबकि सत्येंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने चौकी इंचार्ज को सहारनपुर प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास दिखाया था और उनकी वह पौड़ी में अपने रिश्तेदारों से बात भी मोबाइल से कराना चाही लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई बात नहीं की। आखिरकार निराश होकर ऐसे में उनकी माता और वह वापस अपने घर लौट आए।
सीएम योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज देवी का परिवार सहारनपुर के नवीन नगर में रहता है। गोरखपुर के सांसद रहते हुए योगी आदित्यनाथ कई बार मौसी के घर आ चुके हैं। बीते साल जब योगी ने सहारनपुर में एक रात गुजारी थी, तब भी वह सकिर्ट हाउस में बुलाकर मौसी और अपने मौसेरे भाई सत्येन्द्र विष्ट से मिले थे। सरोज देवी कहती हैं कि जीजा के निधन का दुख कितना गहरा है, बताना संभव नहीं है।