शार्ट सर्किट से लगी आग, पाँच बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

कौशाम्बी।  कोखराज थाना क्षेत्र के चक चमरूपुर गाँव में शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब पाँच बीघा गेहूँ की फसल जल कर राख हो गयी।  बताया जा रहा है कि खेत के पास ज्ञान सिंह पुत्र विन्देशरी का ट्यूब बेल है। जिसका करीब दो सालों से बिजली कनेक्शन कटा हुआ है लेकिन कटिया लगाकर अपनी फसल की सिचाई कर रहा था जिसके वजह से शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से सूखी गेहूँ की फसल में आग लग गयी। जिसमें भरत लाल, दशरथ लाल , गयाराम, भगवान दीन रमेश कुमार , आदी लोगों की फसल जल कर राख हो गयी।
आग लगते ही मौके पर गांव वाले पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और खुद आग को बुझाने में जुट गए। आग को जब तक काबू किया जाता तब तक करीब पाँच बीघा गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई। खेत मे आग लगने के चलते गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।