सेवकू पुर गांव में बिजली सप्लाई में दोहरा मापदंड क्यो

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम सेवकूपुर के ग्रामीणों के साथ बिजली बिभाग दोहरा मापदंड अपना रहा है जिससे आधे गांव से अधिक लोगों को ठीक से बिजली नही मिल पाती है पीड़ित ग्रामीणों ने शासन तक शिकायत की लेकिन ब्यवस्था नही सुधर सकी है 


अधिशासी अभियंता बिधुत कौशांबी से भी ग्रामीणों ने बात करके अब्यवस्था की पूरी जानकारी से अवगत कराया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिए लेकिन फिर भी ग्राम सेवकूपुर के ग्रामीण अंधेरे से जूझ रहे है


गांव के कुछ विशेष लोगो के यहां दो फीडर से 20 घंटे की बिजली सप्लाई की जा रही है जो कि दूसरा फीडर है और गांव के अन्य घरों की सप्लाई 10 घंटे है गांव की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है 


महामारी से कैसे गांव के लोग बचेंगे पानी पीने के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं भोजन की बात छोड़िए बिजली विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है आज अभी तक गांव के लोगो को शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक अंधेरे में ही रहना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।