कौशाम्बी। माँ केशव देवी सेवा समिति के अध्यक्ष बैजनाथ मिश्र व सचिव उमेश धर द्रिवेद्री ने जिले के बिकलांग विधवा परिवार को राशन पहुचाने का बीड़ा उठाया और उसे आगे बढते हुऐ समाज के ऐसे परिवार को चिन्हित कर राशन भेजा जा रहा है जहां उमेश धर द्रिवेद्री ने गरीब परिवार से मिले उन्होंने कहा कि उनकी इस लाकडाउन के चलते भोजन की कमी न हो यह समाज में हमारी जिम्मेदारी है
संस्था के जिम्मेदारों ने कहा कि इसका निर्वाह करना हम सभी लोगों का फर्ज हैं सोशल डिस्टिग का पालन हो पूरब सरावां के पुरवा मे दो माताये ऐसी है जो विकलांग है यही हाल वैशकाँटी मे भी दो परिवार पूरा पिता पुत्र विकलांग है,हमे इस तरह के जरूरत मँद लोगों को चिन्हित कर मदद करनी होगी इस वितरण मौके पर उमेशधर द्रिवेद्री, मनोज मिश्र एडवोकेट, विवेक कुमार, राहुल त्रिपाठी, सन्तोष मिश्र, आशुतोष मिश्र, आयुश कुमार आदि लोगों ने गरीब परिवार से मिल कर राशन सामग्री दी।