सासंद कौशल किशोर लाकडाउन के बाद से प्रतिदिन संसदीय क्षेत्र के गांवो में जाकर जरूरतमंदो की कर रहे हर सम्भव मदद


लखनऊ।  मोहनलालगंज सासंद कौशल किशोर लाकडाउन के बाद से प्रतिदिन संसदीय क्षेत्र के गांवो में जाकर जरूरतमंदो की हर सम्भव मदद के प्रयास में जुटे है, बुद्ववार को सांसद कौशल किशोर ने मोहनलालगंज के भदेसुवा सहित उसके आस-पास के गांवो के सैकड़ो जरूरतमंदो को भुखमरी से बचाने के लिये लंच पैकेट बांटे तो वही दूसरी ओर निगोहां के पुरहिया गांव में दर्जनो गरीब व असहाय परिवारो को आटा,दाल,चावल,तेल सहित जरूरत के सामान के पैकेट भी बांटे।सांसद ने भदेसुवा में कोरोना के कहर के लोगो को बचाने के लिये मास्क बनाने में जुटी स्वयंम सहायता समूह की महिलाओ द्वारा घर में मास्क बनाये जाने की जानकारी मिलते ही स्वंय सहायता समूह की महिलाओ के घर पहुंचकर उनका हौसला भी  बढाने के साथ उनके बनाये कपड़ो के मास्क भी लोगो को बांटे ।सांसद कौशल किशोर ने लोगो से कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिये सोशल डिस्टेसिगं का पालन करते हुये घरो में परिवार के साथ रहने की अपील भी।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,बजरंग वर्मा,अरंविद अवस्थी,प्रधान दीनू बाजपेयी,अभय दीक्षित मौजूद रहे।