राँची। जब पूरा विश्व वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस से ज़ंग लड़ रहा है उस वक्त रांची की सामाजिक कार्यकर्ता पायल सोनी अपने पैसों से खुद फेस मास्क बनाकर जरुरतमंद लोगों को खुद निशुल्क बाटती है l पायल ने बताया कि अभी तक वो 2000 से ज्यादा स्वंम द्वारा निर्मित मास्को का वितरण कर चुकी है l इन्होंने ये भी बताया कि जब कभी दूर दराज इलाक़ों के रहने वाले गरीब लोगों के पास मास्क न होने की सूचना इनको मिलती हैं तो ये बिना वक्त गंवाये मास्क बनाकर स्वम उन लोगों को देने जाती है l
इनके इस सराहनीय कार्य की अपराधनामा सराहना करता है।
सामाजिक कार्यकर्ता की अनूठी पहल