करारी, कौशाम्बी। करारी मे साकेत ग्रूप ने कोरोना से बचने के लिए धन का पिटारा गरीबों के सेहत के लिए खोल दिया है ! जहाँ इस गरीबी मे लोग परेशान हैं वहीं दिमाग मे कोरोना का कहर भी बसा है ऐसे मे लोग घर से निकलने मे कतरा रहे हैं वहीं देश के प्रधान मंत्री ने लोगों से 14अप्रैल तक के लिए घर ही मे रहने के लिए देश क़ो लाक डाउन क़िया है जिसमे लोगों के कमाई का जरिया बंद होगया है ! ऐसे मे करारी के वरिष्ठ व्यापारी साकेत ग्रूप ने अपने जमा पूंजी क़ी रकम से गरीबों के खाने पीने का राशन व दीप प्रज्वलित के लिए अगर बत्ती तैल , मोमबत्ती आदि समान का पैकेट करारी क्षेत्र के 500घरों मे उजाला करने एवं भोजन पानी क़ी व्यवस्था रविवार क़ो साकेत ग्रूप के चेयरमैन रमेश चन्द्र जयसवाल , साकेत पेट्रोलियम के मैनेजर अनुज जयसवाल एवं साकेत इंडस्ट्री के मैनेजर मनीष जयसवाल ने करारी कस्बा व क्षेत्र के गुलामीपुर , चक हिन्गुइ , असाडा, इस्माइलपुर , सहित कई गांव मेअपनी निजी वाहन से जाकर घर घर मे समान के पैकेट दिए और गांव वालों क़ो भरोसा दिलाते हुवे कहा आगे इसी तरह साकेत ग्रूप हर गरीब के सहयोग के लिए आगे रहेगा ! इनके साथ मे काफी लोगों क़ी टीम मौजूद रही !
साकेत ग्रूप के मैनेजर ने गरीबों के500 घरों मे पहुंचाए राशन, दिए जलाने के भी दिए उपकरण