संस्थान द्वारा वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क हैण्ड सेनेटाइजर प्रदान किया जायेगा
मेघदूत ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के श्री विमल शुक्ला ने राज्यपाल को पी0एम0 केयर्स फण्ड हेतु 5 लाख रूपये का चेक भेंट किया।
लखनऊ 11 अप्रैल, 2020। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइजर को वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क प्रदान किये जाने के अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 आलोक धावन, प्रधान वैज्ञानिक डाॅ0 रामा कृष्णा पार्थासार्थी, लखनऊ रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनीष मेहरोत्रा, मेघदूत ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के श्री विमल शुक्ला उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री विमल शुक्ला ने राज्यपाल को पी0एम0 केयर्स फण्ड में दान हेतु 5 लाख रूपये का चेक भेंट किया।