वाराणसी। जनपद वाराणसी में पुलिस विभाग के द्वारा दिन-रात जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए और लॉक डाउन के पालन के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है, लेकिन हमे यह नहीं भूलना चाहिए वो भी हम-आप कि तरह इंसान है और उन्हे भी इस कठिन दौर में मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, जैसा हमे पता है लॉक डाउन के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को ड्यूटि के दौरान बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही साथ अपने परिवार से दूर रहकर समाज की सेवा तत्परता के साथ निभा रहे है, लेकिन जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए और रोकथाम के लिए समय समय पर पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों को क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन किया गया है और खुद की सुरक्षा की दृष्टि से आगे भी किया जा सकता है। जिस कारण कोरोना वायरस के भय को दूर करने और मनःस्थिति को स्वस्थ रखने हेतु प्रशिक्षित एवं अनुभवी परामर्शदाताओं से परामर्श की आवश्यकता रहेगी।
इसके लिए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देशन में महिला कल्याण विभाग, वाराणसी नगर निगम, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन एवं यूनिसेफ के सहयोग से वरिष्ठ मनोचिकित्सक/काउन्सलर का एक पैनल तैयार किया है। जिनकी मदद से क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन में रहने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मेंटल हैल्थ एवं साइकोसोशल सपोर्ट चिन्हित मनोचिकित्सक/काउन्सलर द्वारा उनके निवास/कार्यस्थल प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे के बीच में टेली-काउंसलिंग अथवा वीडियो-काउंसलिंग के माध्यम से परामर्श प्रदान किया जाएगा।
मनोचिकित्सक/काउन्सलर का नाम एवं संपर्क सूची-
डॉ अंशु शुक्ला मों-9792867222/ डॉ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव -मों 8887833008/
डॉ उषा वर्मा श्रीवास्तव मों 9838045292/
डॉ प्रियंका तिवारी मों-7376556596/
डॉ मीनाक्षी वाजपेयी मों-9935648236/
श्री राजेश मनी मों 9838070412 से कोई भी पुलिस अधिकारी नियत समय पर किसी भी परामर्शदाता से अपनी बात कह सकता है इसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई से श्रीमति निरुपमा सिंह - बाल संरक्षण अधिकारी, यूनिसेफ सहायतित कार्यक्रम से श्री प्रीतेश कुमार तिवारी, मण्डलीय तकनीकी सलाहकार-बाल संरक्षण एवं चाइल्ड लाइन से श्री शिशिर श्रीवात्सव एवं फादर मैथ्यू जिला समन्वयक द्वारा पुलिस विभाग और उनके परिवार के महिलाओ एवं बच्चो के साथ समन्वय एवं आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।