पुलिस केवल लाॅकडाउन पर सख्ती से पालन कराने में मदद करेगी बाकी कार्य समाज के सामाजिक लोग करेंगे।

लखनऊ। लखनऊ पुलिस के एडीसीपी यातायात ने कहा है कि तमाम जागरूकता अभियान व सरकारी प्रतिबन्धों के बावजूद कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। 


स्थिति विस्फोटक हो जाय इसके पहले हमे और सावधान रहना होगा। 


पुलिस भी अब मजबूर हो रही है जिसके लिए एक नई कार्य योजना होगी। 


कल से थानो से खाना-पानी बांटने का कार्य बंद होगा। 


जनसेवा के कार्य समाजसेवी संस्था या संबंधित विभाग करेगा।


पुलिस अधिकारी केवल पुलिस का कार्य करेंगे। फिजिकल डिस्टैन्स, लाॅकडाउन का पालन, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था संचालन का काम करेगी पुलिस। 


दोपहिया वाहन पर केवल एक व्यक्ति को चलने का आदेश, किसी भी दशा में एक बाइक पर दो लोगों को नही चलने दिया जाएगा। 


दूसरा व्यक्ति बैठा होने पर वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। 


चार पहिया वाहनों में केवल दो व्यक्ति एक ड्राइविंग सीट पर और दूसरा पीछे बैठेगा, ऐसा न करने पर वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। 


भारी माल वाहक गाड़ियां चलेगी  ड्राइवर और क्लीनर के अलावा कोई नहीं बैठेगा। 


गाड़ी में तीसरा व्यक्ति मिलने पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। 


धारा-144 के उल्लंघन पर वाहन सीज की होगी कार्रवाई होगी।