पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के अथक प्रयासों से कराया जा रहा लॉक डाउन का अनुपालन

अझुवा, कौशाम्बी। केविड कोरोना 19 के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन -2 लगाए गया है!लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान श्री अभिनंदन के दिशा निर्देशानुसार अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय  कुमार कुशवाहा कभी कनवार बॉर्डर पर कही क्षेत्र के गांव देहात कभी कस्बे के विभिन्न वार्डों किराना गली सब्जी मंडी  जीटी रोड आदि में हमराहियों के साथ घूम घूम कर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का प्रयास कर रहे है 


चौकी इंचार्ज ने लोगो से कहा कि वह मास्क लगाकर ही बाहर निकले और अनावश्यक टहलने वालों पर सख्त  आदेश देते हुए कहा कि उनकी अब खैर नही है


उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में निर्धारित खुलने वाली दुकानों में भीड़ भाड़ न लगाने की माइक द्वारा अपील करते हुए कहा कि जो भी लॉक डाउन के दिशा निर्देश का पालन नही करेगा उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी ! अनावश्यक दुकान खोलने और कई लोगों के एक साथ बैठने, दरबार लगाने पर आवश्यक कागजी कार्रवाई , लाठी कार्रवाई  कर लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा जिससे अपना कौशाम्बी सुरक्षित रहे ।