प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कॉलेज में भीड़ इकट्ठी कर पंचायत करवाने में फंसे प्रमुख पति।
कोरोना महामारी के दौरान धारा 144 का उल्लघंन कर कालेज में जुटी थी भीड़।
मंगरौरा ब्लाक प्रमुख कंचन पटेल के पति अपना दल नेता कुलदीप पटेल पर धारा 144 के उल्लंघन की एफ आई आर।
कुलदीप पटेल समेत दर्जन भर से अधिक लोगों पर एफ आई आर।
बीते मंगलवार को कालेज प्रबंधक को अगवा कर लूट के चर्चित मामले में जुटी थी भीड़।
कंहानिया गांव स्थित अयोध्या प्रसाद इंटर कालेज में भीड़ इकट्ठी कर हो रही थी मामले में पंचायत।
अपना दल नेता व कालेज प्रबधंक श्याम कुमार पटेल को अगवा कर लूट के मामले में दो चर्चित बदमाशों को उठाकर पुलिस कर रही पूछताछ।
जिले में गर्म हुई सियासत। कंधई थाना इलाके का मामला।