भरवारी, कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी अंतर्गत मारपीट के मामले में फरार चल रहे युवक को एस आई मनोज राय ने रोही चौराहा से गिरफ्तार किया है
जानकारी के मुसीबत सुलतान पुत्र नन्हे का कुछ दिन पहले कब्रस्तान को लेकर झगड़ा हुआ था मारपीट कर आरोपी सुल्तान पुत्र नन्हे फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी आज बुधवार को एस आई मनोज रॉय ने अपने हमराही के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
उपनिरीक्षक ने अपने हमराही चन्द्रशेखर प्रशांत के साथ मुखबिर की सूचना पर रोही चौराहा से फ़रार आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 270/020 धारा 147/148/323/504/506 आई पी सी व7 क्रिमिनल लं अमेंडमेन्ट एक्ट दर्ज था जिसे आज न्ययालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।