पंजाब में भी कौशाम्बी के समाज सेवी बाट रहे है ज़रूरत मंदों को राशन

कौशाम्बी। जिले के लोगों में काफी दिखा है जोश पंजाब में फर्नीचर कंपनी के मालिक ज़फरुल हसन उर्फ शीमू रिज़्वी ने लगातार तीन दिनों से अपनी बनाई पैकेट से इस लाकडाउन मे फसे व असहाय लोगों को पचीस किलो का राशन पैकेट ज़रूरत मंदों को दिया


इस महामारी में भला कौन होता है ग़रीबों का सहारा लेकिन कौशाम्बी जिले के दरियापुर मंझियांवा के समाज सेवी शीमू रिज़्वी ने पंजाब में लोगों की मदद कर राशन बाटा और राशन सामग्री बाटते समय की फोटो खींचने वालों पर रोक लगाई


उन्होंने कहा कि किसी ज़रूरत मन्द को राशन देकर हम उसे फोटो खींच कर ज़लील नही करना चाहते और ज़फरुल हसन ने सभी समाज सेवी से अपील करते हुए कहा कि किसी को कोई सामान देने पर उस समय फोटो न खींचें।