नोएडा, 18 अप्रैल। नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित बुलेट मोटरसाइकिल के शोरूम में शनिवार दोपहर को अचानक भयंकर आग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 में रॉयल इनफील्ड (बुलेट मोटरसाइकिल) का शोरूम है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को उक्त शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
सीएफओ ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए का सामान तथा मोटरसाइकिलें जल कर खाक हो गईं। पुलिस आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।