नगर में सफाई कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले योद्धाओं को सम्मानित करके किया हौसला बुलंद

कौशांबी। देशभर में कोरोना वायरस इन दिनों हाहाकार मचा रखा है जिसके वायरस के फैलने से देशभर में हजारों की संख्या का आंकड़ा पार हो गया है जिले भर में वायरस फैलने को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस रखा है इसको लेकर गुरुवार को सराय अकिल नगर पंचायत में इसकी रोकथाम के लिए कस्बे में सफाई कार्य में लगे योद्धाओं को ईओ लाल जी यादव नगर अध्यक्ष शिवदानी द्वारा फूलों की माला पहनाकर सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया और उनका हौसला बुलंद किया गया ।कोरोना वायरस देश के कई बड़े शहरों में इन दिनों अपना बसेरा बना लिया है। ईओ ने बताया कि इसके बावत रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदारी निभाई जाएगी जिससे कस्बे के सभी मोहल्लों में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद देखने को मिल रही है इसके साथ नगर में सेनेटाइजर प्रतिदिन कराया जा रहा है नगर में दवा आदि छिड़काव फॉकिंग का कार्य नगर में हो रहा है कस्बे में अच्छे कार्य करने वाले सफाई योद्धाओं को धूप से बचने के लिए नगर अध्यक्ष शिवदानी व ईओ लालजी यादव द्वारा पुरुष कर्मी को एक -एक गमछा व महिला कर्मियों को एक-एक दुपट्टा देकर एवं फूलो की माला पहनाकर सम्मानित करके उनके हौसले बढ़ाने का कार्य किया गया।कस्बे वासियो ने  नेक कार्य के लिये सराहा।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक संतलाल राजेश कुमार पुरुषोत्तम दास बर्मा सभासद गण व नगर के सम्मानित लोग मौजूद रहे।