लखनऊ। करोना महामारी से जीतने के लिए आज पूरा विश्वं संघर्ष कर रहा है। ऐसे में कुछ गिनेचुने जनप्रतिनिधि ही घर से निकल कर करोना से बचाने की मुहिम में शामिल योद्धाओं का सम्मा न व हौसला अफजाई कर रहे हैं। इसी क्रम में मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार को इंदिरा नगर थाने में करोना योद्धा पुलिस कर्मियों का स्वागत व सम्मालन किया गया। इंदिरा नगर थाने में सांससद कौशल किशोर ने पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल सैनिटाइजर मास्क और फल भेंट करके पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में सरोजिनी नगर तहसील में कौशल यूथ ब्रिगेड के तत्वाकधान में तहसील प्रशासन के लोगों का करोना योद्धा के रूप में पुष्प फल व सैनिटाइजर देकर सांसद कौशल किशोर ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर सरोजिनी नगर एसडीएम व तहसीलदार के स्टाफ व एलायंस संस्था के सदस्य जो जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं का भी अभिनंदन किया गया। सांसद कौशल किशोर के साथ कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के रघुवंशी, उपाध्य क्ष रज्जन लाल रावत, महासचिव सुशील रावत, संगठनमंत्री सुबोध रावत, कोषाध्यक्ष संजय रावत, सचिव सुमेर चंद्र रावत, जीडी रावत, प्रचारमंत्री रामबाबू, रामबिहारी, अनीता रावत, ज्ञानचंद ज्ञानी, प्रवीण अवस्थी जी द्वारा किया गया। तहसील सरोजनी नगर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एवं एलायंस संस्था के पदाधिकारियों का तथा मीडिया के लोगों का भी 2-2 मिनट तक तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया। सांसद कौशल किशोर ने तहसील कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी लोग करोना से लड़ने के लिए करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं एवं जरूरतमंद लोगों तक राशन व पानी व दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। साथ में राशन कार्ड भी बनवाने का काम कर रहे हैं जिसके कारण लाक डाउन पूरी तरह सफल हो रहा है। इसलिए हम सब आपका अभिनंदन करते हैं। इसी क्रम में मोहनलालगंज तहसील में कौशल यूथ ब्रिगेड द्वारा एसडीएम मोहनलालगंज व तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल एवं तहसील कर्मियों का स्वागत गुलाब, सैनिटाइजर व फल आदि वितरित करके किया गया। सभी तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा लाकडाउन का पूरा पालन प्रशासन व पुलिस प्रशासन करा रहा है इसके अलावा तहसील प्रशासन के लोग जहां कहीं भी किसी गांव में जरूरतमंद लोग जिनको राशन की जरूरत है उनकी पहचान करा कर उनको राशन वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस मुहिम में मोहनलालगंज तहसील एसडीएम व तहसीलदार सहित सभी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का कौशल यूथ ब्रिगेड ने 2 मिनट तक ताली बजाकर अभिवादन किया। कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष के के रघुवंशी ने बताया कि मोहनलाल गंज लोक सभा में जितनी भी तहसीलें हैं सभी जगहो पर यूथ ब्रिगेड तहसील कर्मियों का सम्मान करेगी यह पूरा कार्यक्रम ब्रिगेड के संरक्षक माननीय सांसद कौशल किशोर जी की देखरेख में संपन्न होगा।
मोहनलाल गंज लोकसभा के समस्त तहसील कर्मियों का सम्मान यूथ ब्रिगेड करेगी : कौशल किशोर