मलाक पचम्भा गांव पहुंचकर कमिश्नर आईजी ने लिया स्थिति का जायजा

कौशांबी। कोरोना वायरस की महामारी के बाद जिले के कड़ा ब्लाक अंतर्गत मलाक पचम्भा गांव में गए प्रांतों से मजदूरी कर वापस लौटे दो मजदूरों में कोरोना वायरस पॉजिटिव के लक्षण जांच के बाद पाए गए हैं 


कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मलाक पचम्भा गांव के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है और प्रशासन पूरी तरह से एतिहात बरत रहा है गांव में कोरोना वायरस के दो लोगो मे पाजटिव लक्षण पाए जाने के बाद आयुक्त प्रयागराज और पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज कड़ा ब्लाक के मलाक पचम्भा गांव गुरुवार को पहुंचे हैं और गांव में साफ-सफाई सेनीटाइजर का छिड़काव लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को घरों से निकलने पर रोकने आदि सरकारी व्यवस्था की गहन समीक्षा की है मंडलायुक्त और पुलिस महा निरीक्षक के साथ जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कौशांबी भी मौजूद रहे।