लॉक डाउन के चलते डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी खुद उतरे सड़कों पर और सम्भाली  कमान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मद्देनजर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी खुद उतरे सड़कों पर और सम्भाली  कमान ।



डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने किया नाका थाना क्षेत्र का व अमीनाबाद क्षेत्र का निरीक्षण।


डीसीपी वेस्ट के नेतृत्व में एसीपी कैसरबाग आई पी सिंह व इंस्पेक्टर नाका  सुजीत कुमार दुबे व एस एस आई रणजीत सिंह भी पुलिस टीम के साथ रहे मौहजूद ।


डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पूरे नाका थाना क्षेत्र के मंडियों का किया निरीक्षण व सभी दुकानदार को दिया सख्त निर्देश की सभी लोगो से मेरी अपील है आप लोग सोशल डिस्टेंडिंग का पालन पूरी तरह करे।


साथ मे अमीनाबाद व नाका थाना क्षेत्र में किया पैदल गस्त।


और  डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि नाका क्षेत्र में बिना किसी वजह से बाहर घूमने वालों की अब खैर नही ।


साथ ही में पूरे एरिए में पैदल घूम के लोगो से किया घरों में रहने की अपील ।