लॉक-डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का नतीजा है जो हम सब कोरोना से सुरक्षित है---इंस्पेक्टर

मनौरी, कौशाम्बी । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में आज रविवार को पूरामुफ्ती थाना परिसर में इंस्पेक्टर बलराम सिंह की अध्यक्षता में लॉक डाउन को देखते हुए 25 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान महीना के बावत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई


बैठक में पूरामुफ्ती थानांतर्गत सभी मस्जिद के मौलवी व मौलाना तथा अन्य संभ्रात लोगो को बुलाया गया और उनसे अपील की गई कि लॉक डाउन होने के कारण आप लोग रमजान के महीने में अपने अपने घर पर ही नमाज़ अदा करे शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग दे क्योकि हम नही चाहते कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो


उन्होंने कहा कि जबकि आप सभी लोग जानते है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है, कोरोना वायरस जात-पात ऊँच-नीच गरीब-अमीर नही पहचानता इससे बचने के लिए हम आप सभी को संयम से काम करना होगा
बैठक में मुख्य रूप से मेराज़ अहमद प्रधान -उजिहिनी आइमा अफसार अहमद उर्फ अच्छे मियां प्रधान- मीरपुर नौसाद अली आदिल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।