कोविड 19 के तहत पशुओं के बाड़े व जंजीर को करें साफ

कौशांबी।  16 अप्रैल 1 कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी ने पशुपालकों को एडवाइजरी जारी की 1 केंद्र के डॉ आशीष श्रीवास्तव पशुपालन विभाग ने कहा कि पशुओं में उचित पोषण व अच्छी देखभाल इस समय बहुत आवश्यक है इसकी अनदेखी से हो सकती है आर्थिक सती 1 पशुपालकों को आगाह करते हुए कहा कि विषाणु जनित संक्रमण रोग से बचाव हेतु भेड़, बकरी, गाय, भैंस, व सूअर, के पैरों पर फिटकरी का 2% घोल बनाकर धुलाई करें और बाडो में छिड़काव करें B-904 का 1 जीवाणु जनित रोगों के बचाव हेतु मई जून से प्रारंभ होने पर गला घोटू का टीकाकरण करना आवश्यक है बीमार पशुओं को 106 डिग्री फारेनहाइट बुखार गर्दन सूजन सांस लेने में समस्या धर धर की आवाज दम घुटने से पशु हानि हो सकती है इस रोग के कारण पशुओं में मृत्यु दर में वृद्धि हो सकती है कोविड 19 के दृष्टिगत पशु बाड़े की साफ सफाई पशुओं के बाधने की जंजीर (चैन) की सफाई डिटर्जेंट या अल्कोहल से करें दिन में एक से दो बार गर्म पानी 100 डिग्री सेल्सियस तापमान से उसकी धुलाई करें वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए पशुओं को एक दूसरे की थोड़ी दूरी पर बांधा जाए दुहने से पहले या दुहने के बाद पशुपालक अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धूल ले साफ सफाई का विशेष ध्यान दें जिससे कोई भी संक्रमण न फैलने पाए रोकथाम के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक पैरावेट से संपर्क करें।