हरदोई। खण्ड विकास अधिकारी बावन राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बावन ब्लाक के ग्राम ककवाही, कौढ़ा, काशीपुर एवं अल्लीपुर में राशन डीलरों को आवश्यक खाद्य सामग्री एवं दैनिक प्रयोग के सामान गांव में उपलब्ध कराये गये हैं, सामग्री में आटा, चावल, तेल, चीनी, नमक, दाल, मसाले, साबुन, डिटर्जेट, रिफाइन्ड आदि उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय ने भी कोटेदारों से मांग ली और उसके बाद नगर पालिका हरदोई के अधिशासी अधिकारी के सहयोग से उक्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गयी।
कोटेदारों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गयी:- राजेन्द्र श्रीवास