भरवारी, कौशांबी। कोरोना वायरस के महामारी के बाद पूरे देश में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर सोशल डिस्टेनसिंग की घोषणा कर दी है जिससे लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया
कोरोनावायरस के संभावित प्रकोप से पूरा देश भयभीत है लेकिन इस आशंका के बीच भी पुलिस के जवान कानून व्यवस्था का पालन कराने के लिए दिन-रात सड़को पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं पुलिस जनों की यह मेहनत प्रशंसनीय है और पुलिस जनों के अच्छे कार्यों से संतुष्ट होकर आम जनता नेता पुलिस जनों को सम्मानित कर उनके अच्छे कार्यों की प्रशंसा कर उनके हौसले को भी बढ़ा रही है इसी क्रम में पुलिस चौकी भरवारी के चौकी इंचार्ज और पुलिस जनों को कांग्रेस नेता द्वारा सम्मानित किया गया है
कोखराज थाना की पुलिस चौकी भरवारी के चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय सहित चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों का कांग्रेस पार्टी के नेताओ द्वारा जोर दार स्वागत किया गया देश मे लॉक डाउन घोषित होने के बाद चौकी इंचार्ज व उनके हमराहियों द्वारा अमन चैन और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त जी तोड़ मेहनत की जा रही है जिससे कोरोना वायरस के मरीज ना बढ़ सके और समाज मे किसी भी प्रकार की अशांति न फैल पाए लॉक डाउन का उल्लघन भी न हो
ब्यवस्था की सफलता को लेकर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय अपनी पूरी पुलिसकर्मियों की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन शत प्रतिशत करते हुए दिनरात शांति व्यस्वस्था शोशल डिस्टेंस का पालन कराने में ब्यस्त है चाहे बैंक हो या बाजार हो चाहे कस्बा व स्थानीय गावँ भी हो सभी लोगों को संतुष्ठ करते हुए विषम परिस्थितियों में भी
कमर तोड़ मेहनत करते हुए सभी को कोरोना मुक्त कस्बा बनाने की मेहनत को संज्ञान लेते हुए रविवार को कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा उनके कार्यो से खुश होकर उनका व उनकी टीम का जोरदार स्वागत कर उनका हौसला अफजाई किया गया ।