कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं लॉक डाउन के नियमो का पालन कराये जाने हेतु कौशाम्बी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही 

कौशाम्बी। वर्तमान में व्याप्त नोवल कोरोना संक्रमण को रोकने एवं लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अब तक लाकडाउन के उल्लंघन के सम्बन्ध मे  एवं क्वारन्टाइन सेंटरों पर रखे गए व्यक्तियों को चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाए पर कुल 239 व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों पर 46 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके है


 साथ ही बैरियर/नाको एवं थाना क्षेत्रों में चलाए गए चेकिंग अभियानों में कुल 1202 वाहनों का चालान व 109 वाहनों को सीज किया  गया है एवं 57600 रुपये समन शुल्क वसूला गया 


इसी क्रम मे आज लाकडाउन के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनायें रखने हेतु कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में कुल 05 अभियोग (थाना स0अकिल में 02, थाना कोखराज में 02, थाना सैनी में 01) पंजीकृत किये गये व उक्त मुकदमों से सम्बन्धित कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया


जनपद में लाक़डाउन के अनुपालन में कुल 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान 198  दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 74 वाहनों का चालान एवं 07 वाहनों को सीज किया गया, 4500 रू0 सम्मन शुल्क वसूला गया।