कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले स्थल का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

हाट स्पाट एरिया बरई में कोई भी पास प्रवेश हेतु मान्य नही-जिलाधिकारी।
प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी डॉ0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज संयुक्त रूप से कुण्डा के बरई ग्राम में महिला के कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुम्बई के धारावी से आये हुये लोगों से क्वारंटाइन स्थल प्राथमिक विद्यालय में जाकर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के सभी प्रवेश स्थलों को तीन किलोमीटर के दायरे में बैरीकेटिंग कर रास्ता बन्द करने का निर्देश दिया। इस ग्राम पंचायत को हाट-स्पाट के रूप में घोषित करते हुये लोगों के आवागमन पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश दिया। इस ग्राम में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होल डिलीवरी के माध्यम से करायी जायेगी तथा पूरे ग्राम पंचायत को सेनेटाइज तथा घर-घर सर्वे कर उनके स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गांव में पैदल भ्रमण कर बैरीकेटिंग स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं सी0ओ0 को हॉट स्पाट स्थल एरिया में स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता, पुलिस विभाग एवं व्यवस्था में लगे हुये अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर अन्य के प्रवेश पर पूर्णतयः प्रतिबन्धित करने का निर्देश दिया। हाट स्पाट एरिया में कोई भी पास प्रवेश हेतु मान्य नही होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी कुण्डा जलराजन चौधरी, सी0ओ0 कुण्डा राधेश्याम एवं जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।