टेडीमोड, कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के अहिरारा गांव में बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे एक किशोरी उम्र लगभग 17 वर्ष ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है सूचना पर मौके पर पहुंची शहजादपुर टेडी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है
जानकारी के मुताबिक अहिरारा गांव के मिथुन की करीब 6 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है वर्तमान में घर में उसकी पत्नी उर्मिला देवी तीन पुत्रियों और एक पुत्र के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन गुजार रही हैं बुधवार को उर्मिला देवी मनरेगा में काम करने हेतु गई थी तथा उसकी दूसरी नंबर की बेटी अर्चना खेत से भूसा लेने गई थी बेटा हिमांशु घर के लिए कुछ सामान लेने हेतु टेढ़ी मोड़ बाजार गया था छोटी बेटी कल्पना घर के बाहर बर्तन मांज रही थी घर के अंदर केवल बड़ी बेटी अंजनी देवी थी जो कमरे में रखे सिलेंडर पर चढ़कर रस्सी के सहारे धन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया
बालिका के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है अंजनी आश्रम पद्धति बिद्यालय सरसावा में इस बार 11वीं से पास होकर इंटर में गई थी लॉक डाउन में स्कूल बंद हो जाने के कारण मार्च में ही वह घर वापस आ गई थी बालिका की मौत से घर के सभी लोग दुःखी हैं मौके पर पहुंचे टेडीमोड शहजादपुर चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।