खेत में लगी आग कई बीघा जलकर फसल खाक

करारी कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के किसानों के खेत में मंगलवार को अचानक आग लग गई है खेत में आग लग जाने से किसान हसनैन समेत कई लोगों की खेत की फसल जलकर खाक हो गई है ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है इसके पूर्व भी सैनी कोतवाली के धुमाई गांव में भी किसानों के खेत की फसल में आग लग चुकी है।